नशामुक्त समाज का धरना
रांची . नशामुक्त समाज झारखंड के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना में शामिल लोग सभी तरह के नशे के खिलाफ पाबंदी लगाने की मांग कर रहे थे. नशामुक्त समाज की इलिशिबा तिर्की ने कहा कि नशे की वजह से समाज में कई तरह की विकृतियां आ रही है. […]
रांची . नशामुक्त समाज झारखंड के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना में शामिल लोग सभी तरह के नशे के खिलाफ पाबंदी लगाने की मांग कर रहे थे. नशामुक्त समाज की इलिशिबा तिर्की ने कहा कि नशे की वजह से समाज में कई तरह की विकृतियां आ रही है. अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. दूसरे वक्ता ललित कुमार ने कहा कि शराब व नशीली वस्तुओं की बिक्री के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. फुलजेंसिया बिलंुग, संजय कुमार, जॉन विलंुग, इल्यानी तिर्की, निकू सिंह ने भी धरना को संबोधित किया. इस अवसर पर निर्मला रूंडा, चंद्रकला, नीरज यादव, संजय मिंज भी शामिल हुए.