श्री गुरु नानक सत्संग सभा का चुनाव 21 जून को
रांची : गुरु द्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरु नानक भवन एवं गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड की कार्य समितियों का चुनाव 21 जून को दिन के दस बजे से शाम पांच बजे तक गुरु नानक भवन मे होगा. इसी दिन शाम छह बजे से मतों की गिनती आरंभ […]
रांची : गुरु द्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरु नानक भवन एवं गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड की कार्य समितियों का चुनाव 21 जून को दिन के दस बजे से शाम पांच बजे तक गुरु नानक भवन मे होगा. इसी दिन शाम छह बजे से मतों की गिनती आरंभ होगी एवं परिणामों की घोषणा रात नौ बजे तक कर दी जायेगी. मतदाताओं की संख्या 600 है जो गुरु नानक सत्संग सभा के 21 गुरु नानक भवन के पांच तथा गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल के पांच सदस्यों का चयन करेंगे. नयी समिति का कार्यकाल दो साल का होगा. चुनाव को लेकर आम सभा 14 जून को दिन के 10 बजे गुरु नानक भवन भवन मे होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 12 से 14 जून है. नामांकन पत्रों की जांच कर उसमें आयी आपत्तियों के निष्पादन के पश्चात सूची 17 जून को दिन के दो बजे प्रकाशित की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवराज खत्री की देखरेख मे संपूर्ण चुनावी प्रक्रि या संपन्न होगी. उन्हें ऋषिकेश गिरधर, राधाकृष्ण नागपाल, नारायण दास अरोड़ा व मनोहर लाल मिढ़ा सहयोग करेंगे.