…बंद से करोड़ों का नुकसान…ओके
तस्वीर01आरसीएम साइडिंग में पसरा सन्नाटा 02 राय में बंद पेट्रोल पंपपिपरवार. माओवादियों द्वारा आहूत बंद के दूसरे दिन मंगलवार को भी पिपरवार में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां ठप रही. कोयला ढुलाई, रैक लोडिंग व डिस्पैच का काम नहीं हुआ. अशोक खदान से आरसीएम साइडिंग तथा सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग की कोयला […]
तस्वीर01आरसीएम साइडिंग में पसरा सन्नाटा 02 राय में बंद पेट्रोल पंपपिपरवार. माओवादियों द्वारा आहूत बंद के दूसरे दिन मंगलवार को भी पिपरवार में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां ठप रही. कोयला ढुलाई, रैक लोडिंग व डिस्पैच का काम नहीं हुआ. अशोक खदान से आरसीएम साइडिंग तथा सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई नहीं होने से एक भी रैक डिस्पैच नहीं हो सका. पिपरवार क्षेत्र से प्रतिदिन औसत 12 रैक डिस्पैच होता है. पिछले दो दिन में 24 रैक डिस्पैच नहीं होने से सीसीएल को लगभग आठ करोड़ रुपये, कोयला ढुलाई मद में रेलवे को 9.5 करोड़ रुपये तथा लोकल ट्रांसपोर्टिंग, ओबी रिमूवल व रोड सेल नहीं होने से निजी ट्रांस्पोर्टरों को करीब 2.5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ. इधर, बंद के कारण वाहनों का परिचालन नहीं होने से लोगों को बहुत परेशानी हुई. क्षेत्र के पेट्रोल पंप बंद रहे. बैंक में कामकाज प्रभावित हुआ. सीसीएल की खदानों में विभागीय उत्पादन जारी रहने के बावजूद आउट सोर्सिंग से ओबी रिमूवल तथा उत्पादन नहीं हुआ. आरसीएम व बचरा साइडिंग में सन्नाटा पसरा रहा.