28 के बंद को लेकर निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

रांची . कुरमी विकास मोरचा द्वारा 28 मई को आहूत बंद की सफलता को लेकर मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस अनगड़ा, टाटीसिलवे, नामकुम, कांटाटोली चौक, बहू बाजार, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, करमटोली चौक होते हुए बूटी मोड़ पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

रांची . कुरमी विकास मोरचा द्वारा 28 मई को आहूत बंद की सफलता को लेकर मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस अनगड़ा, टाटीसिलवे, नामकुम, कांटाटोली चौक, बहू बाजार, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, करमटोली चौक होते हुए बूटी मोड़ पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि 28 की बंदी ऐतिहासिक होगी. राज्य सरकार कुरमी जाति को अधिकार दे, अन्यथा कुरमी जाति अब भाजपा से दूर जाने को विवश होगी. सभा को संबोधित करते हुए महासचिव रोशन लाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार टीआरआइ के रिपोर्ट को अविलंब खारिज करे. मोटरसाइकिल जुलूस में रामपदो महतो, ओमप्रकाश महतो, राजेंद्र महतो, रवि कुमार महतो, विक्रम महतो, सखीचंद महतो, अजीत महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version