मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी पहुंचे सिदरौल
फोटो : घटनास्थल पर मृतक के परिजनों से पूछताछ करते एसएसपीमृतक की मां ने जांच में देरी पर उठाया था सवालजल्द पकड़े जायेंगे दोषी : एसएसपीनामकुम. गत फरवरी माह में नेटबॉल खिलाड़ी विक्की महतो की उसके घर में ही हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने के मामले में मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार […]
फोटो : घटनास्थल पर मृतक के परिजनों से पूछताछ करते एसएसपीमृतक की मां ने जांच में देरी पर उठाया था सवालजल्द पकड़े जायेंगे दोषी : एसएसपीनामकुम. गत फरवरी माह में नेटबॉल खिलाड़ी विक्की महतो की उसके घर में ही हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने के मामले में मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार नामकुम के सिदरौल पहुंचे व घटना की जानकारी ली़ ज्ञात हो कि चार महीने बीत जाने के बाद इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी गयी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले पर एसएसपी को शो कॉज भेजा था. इसी के बाद एसएसपी नामकुम पहुंचे व मृतक के घरवालों से पूछताछ की. मृतक की मां सदस्य सरोज देवी ने बताया कि हत्या के पूर्व व बाद में धमकी भरे फोन कॉल की पूरी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई नतीजा नही निकला. एसएसपी ने मामले के अनुसंधानकर्ता राजेंद्र प्रसाद टुडु व थाना प्रभारी सपन कुमार महथा को परिजनों से बात कर नये सिरे से हर बिंदु की जांच का निर्देश दिया ़ एसएसपी ने बताया कि यह घटना घर के अंदर हुई है व परिस्थितियों को देखने के बाद घर के किसी सदस्य की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि दो-तीन नये सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा़