नजरूल जयंती मनायी गयी
तसवीर सुनील गुप्ता देंगेरांची :यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी सभागार में मंगलवार को नजरुल जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर क्लब के सह सभापति प्रवीर लाहिड़ी, सुबीर लाहिड़ी, दिव्येंदु मंडल, श्वेतांक सेन व राम प्रसाद चटर्जी मौजूद थे. मौके पर एकल गीत की प्रस्तुति हुई. तिथि घोष, सौरिमा घोष, […]
तसवीर सुनील गुप्ता देंगेरांची :यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी सभागार में मंगलवार को नजरुल जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर क्लब के सह सभापति प्रवीर लाहिड़ी, सुबीर लाहिड़ी, दिव्येंदु मंडल, श्वेतांक सेन व राम प्रसाद चटर्जी मौजूद थे. मौके पर एकल गीत की प्रस्तुति हुई. तिथि घोष, सौरिमा घोष, मधुसूदन गांगुली, सुभाशीष मित्र ने नजरूल गीत पेश किया. तबले पर सत्यजीत पाल, सिंथेसाइजर में सौरभ देव, गिटार में शांतनु मुखर्जी ने उनका बखूबी साथ दिया. सौरभ प्रसाद ने ऑन स्पॉट कवि नजरूल की तसवीर बनायी. जिसे लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में मंच संचालन भास्कर भट्टाचार्या ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सह सभापति प्रवीर लाहिड़ी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में परितोष गुह, रथिन चटर्जी, गौतम भट्टाचार्या, सुष्मिता बोस, राजा सेनगुप्त व डॉ पंपा सेनविश्वास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.