्र्नगरमी से राहत मिलने की उम्मीद, हो सकती है छिटपुट बारिश
वरीय संवाददाता, रांची पिछले एक सप्ताह से गरमी झेल रहे राज्य के लोगों को अगले दो-तीन दिनों तक राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक राजधानी समेत राज्य के कईिजलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. राजधानी में बुधवार […]
वरीय संवाददाता, रांची पिछले एक सप्ताह से गरमी झेल रहे राज्य के लोगों को अगले दो-तीन दिनों तक राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक राजधानी समेत राज्य के कईिजलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. राजधानी में बुधवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. तेज हवा भी चल सकती है. इससे लोगों को कुछ राहत भी मिल सकती है. मंगलवार को भी दोपहर के बाद राजधानी के लोगों को गरमी से राहत मिली. दो बजे के आसपास हल्की बारिश हुई. तेज हवा भी चली. वैसे सुबह में खुली धूप होने के कारण तापमान 42 डिग्री सेसि के करीब रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से करीब पांच डिग्री सेसि अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. तीन बजे के बाद राजधानी के लोगों को ठंडी हवा का एहसास हुआ. तापमान चढ़ेगामौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि हल्की बारिश भले ही हो, लेकिन तापमान चढ़ेगा. आकाश साफ रहने के कारण पहले हाफ में अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि के आसपास रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेसि के आसपास रहने की उम्मीद है. आकाश में बादल छाने और हल्की बारिश होने के बाद रात में गरमी का एहसास कम होगा.