आइटीआइ बस स्टैंड से एक भी बस नहीं खुली
फोटो ट्रैक पर हैसन्नाटा पसरा रहारांची : माओवादी बंदी के कारण मंगलवार को आइटीआइ बस स्टैंड से एक भी बस नहीं खुली. न ही किसी दूसरे जगह से कोई बस आयी. सामान्य दिनों में 150 से अधिक बसों का परिचालन यहां से होता है. सोमवार की तुलना में आज की स्थिति और भी खराब रही. […]
फोटो ट्रैक पर हैसन्नाटा पसरा रहारांची : माओवादी बंदी के कारण मंगलवार को आइटीआइ बस स्टैंड से एक भी बस नहीं खुली. न ही किसी दूसरे जगह से कोई बस आयी. सामान्य दिनों में 150 से अधिक बसों का परिचालन यहां से होता है. सोमवार की तुलना में आज की स्थिति और भी खराब रही. पूरी तरह से बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. स्टैंड के दुकान व होटल बंद रहे, हालांकि यात्री पहंुचे, पर बसों का परिचालन नहीं होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. गुमला, ल ोहरदगा व कम द ूरी के लिए सूमो, मार्शल व अन्य वाहनों का परिचालन हुआ. बसों का परिचालन बंद देख कुछ सूमो-मार्शल वाले वहां पहुंच गये और यात्रियों को ढोया. आज द ूसरे दिन भी वाहनों का परिचालन नहीं होने से यात्री परेशान रहे. वहीं बस संचालकों को भी ब ड़ा नुकसान हुआ है. रोज बड़ी संख्या में कामकाजी बसों से ल ोहरदगा, भरनो, ल ोहरदगा, खलारी, चंदवा, लातेहार आदि इलाकों में काम करने के लिए जाते हैं, आज वे भी नहीं जा सके.