नारायण साईं सूरत जेल से रिहा
सूरत. बलात्कार के एक कथित मामले मंे 17 महीने जेल में रहने के बाद प्रवचनकर्ता आसाराम का बेटा नारायण साईं यहां लाजपोर केंद्रीय कारागार से तीन हफ्ते की अस्थायी जमानत पर मंगलवार को रिहा हो गया. एक जेल अधिकारी ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय ने सोमवार को नारायण साईं की 21 दिनों की अस्थायी […]
सूरत. बलात्कार के एक कथित मामले मंे 17 महीने जेल में रहने के बाद प्रवचनकर्ता आसाराम का बेटा नारायण साईं यहां लाजपोर केंद्रीय कारागार से तीन हफ्ते की अस्थायी जमानत पर मंगलवार को रिहा हो गया. एक जेल अधिकारी ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय ने सोमवार को नारायण साईं की 21 दिनों की अस्थायी जमानत मंजूर की. अपनी बीमार मां से मिलने के लिए उसे जमानत मिली है. अधिकारी ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद साईं अहमदाबाद गया, जहां उसकी मां लक्ष्मीबेन की सर्वाइकल कोर्ड की सर्जरी होगी. उन्होंने बताया कि जमानत अवधि के दौरान साईं के साथ अपराध शाखा के दो लोग, सूरत पुलिस के एक उप निरीक्षक सहित 22 पुलिसकर्मी होंगे. साथ ही, राज्य रिजर्व पुलिस बल के 18 जवान भी हांेगे.