वार्ड 39 उपचुनाव : नहीं दिखा मतदाताओं में उत्साह
फोटो : अमित दास – शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न संवाददाता , रांची नगर निगम वार्ड 39 का उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा. इस कारण अधिकांश मतदान केंद्र दोपहर बाद वीरान पड़े रहे. चुनाव को लेकर धुर्वा क्षेत्र में कुल 19 बूथ बनाये गये थे. इसमें डाक […]
फोटो : अमित दास – शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न संवाददाता , रांची नगर निगम वार्ड 39 का उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा. इस कारण अधिकांश मतदान केंद्र दोपहर बाद वीरान पड़े रहे. चुनाव को लेकर धुर्वा क्षेत्र में कुल 19 बूथ बनाये गये थे. इसमें डाक बंगला में दो बूथ, पीएचइडी कॉलोनी में एक बूथ, डैम साइड में एक बूथ, तिरिल आश्रम में एक बूथ, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सात बूथ, संत अरविंदो अकादमी में चार बूथ बनाये गये थे. इन सभी बूथों पर सुबह थोड़ी चहल-पहल रही. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया इक्के-दुक्के लोग ही मतदान केंद्र में नजर आये. शाम चार बजे के बाद प्रत्याशियों द्वारा कई मतदाताओं को बूथ तक लाते हुए देखा गया. वहीं मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मतदान को लेकर बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. संत अरविंदो अकादमी में दो उम्मीदवार समर्थकों के बीच बोगस वोटिंग को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुआ. लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण लोगों को अलग किया गया. मालूम हो कि वार्ड 39 के उप चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. इसमें अमित कुमार, मंजू वर्मा, राजेश कुमार और शैलेंद्र कुमार हैं. मतगणना 29 मई को होगी. मतदाताओं को खिलाया जा रहा था आइसक्रीम प्रत्याशियों ने चुनाव में अपने पक्ष में हवा बनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ा था. मुहल्ले के लोगों को बूथ तक लाने के लिए एक प्रत्याशी द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी थी. वहीं दूसरे प्रत्याशी द्वारा मतदान केंद्र के बाहर आइसक्रीम और शरबत की व्यवस्था की गयी थी.