शिक्षक नियुक्ति बैठक में जोड़
7.83 लाख बच्चों का हुआ नामांकनप्राइवेट स्कूल के 10 हजार बच्चों ने सरकारी विद्यालय में कराया नामांकनबैठक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत राज्य भर में 7,83,187 बच्चों का नामांकन किया गया. इसमें से 5,46,846 वैसे बच्चे हैं, जिनका पहली बार नामांकन […]
7.83 लाख बच्चों का हुआ नामांकनप्राइवेट स्कूल के 10 हजार बच्चों ने सरकारी विद्यालय में कराया नामांकनबैठक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत राज्य भर में 7,83,187 बच्चों का नामांकन किया गया. इसमें से 5,46,846 वैसे बच्चे हैं, जिनका पहली बार नामांकन कराया गया. इसके अलावा 2,26,243 ड्रॉप आउट बच्चों का भी नामांकन कराया गया. अभियान के तहत 10,098 वैसे बच्चों का नामांकन कराया गया, जो पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे.