एचइसी : एरियर का भुगतान अक्तूबर से

रांची: एचइसी क्षेत्र में बेहतर नागरिक सुविधा के लिए आवासीय परिसर को नगर निगम को हस्तांतरित किया जायेगा. एचइसी कर्मियों को 2007 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर का भुगतान अक्तूबर माह से होगा. एचइसी प्रबंधन व सांसद सुबोधकांत सहाय के साथ एचइसी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिये गये. बैठक के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 7:21 AM

रांची: एचइसी क्षेत्र में बेहतर नागरिक सुविधा के लिए आवासीय परिसर को नगर निगम को हस्तांतरित किया जायेगा. एचइसी कर्मियों को 2007 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर का भुगतान अक्तूबर माह से होगा. एचइसी प्रबंधन व सांसद सुबोधकांत सहाय के साथ एचइसी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिये गये.

बैठक के बाद श्री सहाय ने बताया कि गत पांच जून को भारी उद्योग मंत्री के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद मामले के निपटारे के लिए समयबद्ध टास्क प्रबंधन को दिया गया है. उस पर कार्रवाई चल रही है.

बैठक में विधवा आश्रितों की बहाली को वरीयता के आधार पर करने, वाटर टैक्स पर एरियर नहीं लेने, 38 आवासों में चक्रवृद्धि ब्याज के बजाय साधारण ब्याज पर पैसा लेकर लीज एग्रीमेंट करने, तकनीकी कर्मियों को एक वर्ष ट्रेनिंग देने, 1997 के एरियर का मामला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से पास करा कर मंत्रलय को भेजने पर सहमति बनी. श्री सहाय ने कहा कि एचइसी की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए झारखंड सरकार के पास बकाया राशि के संदर्भ में मुख्यमंत्री के साथ जल्द बैठक की जायेगी. बैठक में सीएमडी आर मिश्र व एसी देवघरिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version