रांची: प्रो बीसी चक्रवर्ती ने कहा कि आइआइएम(आर) नये संस्थानों में एक ब्रांड है. इसे आगे बढ़ाना है. सारे लोग मिलकर काम करेंगे. प्रो चक्रवर्ती सोमवार को आइआइएम(आर) के नये निदेशक के रूप में योगदान देने के पश्चात पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संस्थान में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का प्रयास रहेगा.
जो भी नये कोर्स चलाये जा रहे हैं उसके संबंध में पूरी जानकारी लेंगे. प्रो चक्रवर्ती ने कहा कि प्रो एमजे जेवियर ने जो कार्य शुरू किया वह जारी रहेगा. उन्होंने सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की बात कही. मौके पर प्रो जेवियर ने नये निदेशक को प्रभार सौंपा और बधाई दी. प्रो चक्रवर्ती ने फैकल्टी मेंबर प्रो पीके बाला सहित सभी से बात की.
नाता बना रहेगा संस्थान से : प्रो जेवियर
पूर्व निदेशक प्रो एमजे जेवियर ने कहा कि संस्थान से नाता जुड़ा रहेगा. तीन सालों में हमने पांच साल का काम कर दिया है. जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं उसे लाइन अप कर दिया है. एमओयू भी हो चुका है. भविष्य की योजना के बारे में प्रो जेवियर ने कहा कि अभी कुछ सोचा नहीं है. अभी चेन्नई जाना है. प्रो जेवियर छात्रों व फैकल्टी से भी मिले.