profilePicture

प्रदर्शनकारियों ने जाम की सड़क, वाहनों में तोड़-फोड़

आंदोलन. सड़क मापी के विरोध में बंद रहा रातू रोड रांची : सड़क मापी के विरोध में मंगलवार को रातू रोड बंद रहा. रातू रोड में सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहीं. पेट्रोल पंपों के साथ-साथ अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं बंद के दौरान कुछ वाहनों के शीशे तोड़े गये. बैंकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:19 AM
आंदोलन. सड़क मापी के विरोध में बंद रहा रातू रोड
रांची : सड़क मापी के विरोध में मंगलवार को रातू रोड बंद रहा. रातू रोड में सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहीं. पेट्रोल पंपों के साथ-साथ अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं बंद के दौरान कुछ वाहनों के शीशे तोड़े गये.
बैंकों की शाखाएं भी बंद रहीं. टेंपो, सिटी बस सहित अन्य व्यावसायिक वाहन भी नहीं चले. हालांकि निजी वाहनों का परिचालन होता रहा. व्यवसायी व आम लोगों ने रातू रोड की मापी का जोरदार तरीके से विरोध किया.
रातू रोड नागरिक संघर्ष मंच के तत्वावधान में व्यवसायियों ने काला झंडा के साथ प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर जगह-जगह वाहन भी रोके गये. दिन के 10.15 बजे प्रदर्शनकारियों ने जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक को डायवर्ट कराया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दस्तावेज में रातू रोड की कुल चौड़ाई 80 फीट है, तो 120 फीट की मापी क्यों हो रही है.
इससे पूर्व पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर से प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में किशोरी यादव चौक की ओर रवाना हुए. प्रदर्शनकारी काला झंडा लिये हुए थे.
मंच के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि पथ निर्माण विभाग व एनएचएआइ द्वारा 120 फीट मापी कर डिमारकेशन किस आधार पर किया जा रहा है. यदि उसके पास दस्तावेज है, तो जनता के सामने लाये. रातू रोड की 80 फीट चौड़ाई में सरकार को जो भी निर्माण करना हो, लोग उसका विरोध नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version