रितेश देशमुख ने बेटे रियान की तसवीर ऑनलाइन जारी की
मुंबई. फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने पहली बार अपने नवजात बेटे रियान की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं. पहली तसवीर में रितेश, उनकी पत्नी जेनेलिया और उनका छह महीने का बेटा अंतरंग क्षणों में नजर आ रहे हैं. जेनेलिया ने रितेश को पीछे से पकड़ रखा है और रितेश रियान को गोद […]
मुंबई. फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने पहली बार अपने नवजात बेटे रियान की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं. पहली तसवीर में रितेश, उनकी पत्नी जेनेलिया और उनका छह महीने का बेटा अंतरंग क्षणों में नजर आ रहे हैं. जेनेलिया ने रितेश को पीछे से पकड़ रखा है और रितेश रियान को गोद में लिये हुए हैं.’ग्रैंड मस्ती’ के 36 वर्षीय अभिनेता रितेश ने ट्वीट किया है, रियान ने हम लोगों को संपूर्ण कर दिया. दूसरी तसवीर में रियान अपने दिवंगत दादा और पूर्व राजनीतिज्ञ विलासराव देशमुख को उनके 70 वें जन्मदिवस पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहा है. रितेश ने ट्वीट किया, रियान अपने दादा को उनके 70वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दे रहा है. एक अन्य तसवीर में रितेश रियान को अपनी बाहों में लिये हुए हैं. इस तसवीर का कैप्शन उन्होंने लिखा है, मेरे पिता के 70वें जन्मदिन पर रियान छह माह का हो गया.