मीरा संग लव मैरिज कर रहे हैं शाहिद

एजेंसियां, मुंबईदिल्ली की युवती मीरा राजपूत और अभिनेता शाहिद कपूर की शादी ‘अरेंज्ड’ नहीं है, न ही इसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर की कोई भूमिका है. शाहिद मीरा को पहले से जानते थे. इतना ही नहीं, मीरा से शादी का फैसला भी खुद शाहिद ने लिया था. यह अफवाह नहीं, सच्चाई है. इसका खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 3:04 PM

एजेंसियां, मुंबईदिल्ली की युवती मीरा राजपूत और अभिनेता शाहिद कपूर की शादी ‘अरेंज्ड’ नहीं है, न ही इसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर की कोई भूमिका है. शाहिद मीरा को पहले से जानते थे. इतना ही नहीं, मीरा से शादी का फैसला भी खुद शाहिद ने लिया था. यह अफवाह नहीं, सच्चाई है. इसका खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद शाहिद की पहली मां नीलिमा आजमी ने किया है.नीलिमा इस शादी को लेकर खासी उत्साहित हैं और मीरा-शाहिद जोड़ी भी उन्हें पसंद आ गयी है. मुंबई के एक अखबार को दिये इंटरव्यू में नीलिमा ने कहा, मैं शाहिद के लिए बेहद खुश हूं. मैं उसके साथ हूं और हमेशा उसे दुआएं देती हूं. शाहिद काम के सिलसिले में काफी व्यस्त रहता है और बैचलर लाइफ जी रहा है. आखिरकार उसे सेटल होते हुए देखना काफी अच्छा लग रहा है. मैं मीरा और शाहिद को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं.नीलिमा ने अरेंज मैरिज की चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मीरा से शादी करने का फैसला शाहिद का था. उन्होंने कहा, उसे पता है कि वह क्या कर रहा है. मीरा से मेरी मुलाकात मुंबई में हुई थी, फिर दिल्ली में भी हम मिले. वह बेहद प्यारी लड़की है. उसके पूरे परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा.इस बीच चर्चा है कि शाहिद और मीरा की शादी ग्रीस में होगी. इस पर नीलिमा ने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, अभी यह तय किया जा रहा है. इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जब भी चीजें तय होंगी, हम उसकी जानकारी दे देंगे. वैसे, माना जा रहा है की शादी 10 जून को होनी है.

Next Article

Exit mobile version