एनएसइ के सीएनएक्स आइटी इंडेक्स में अब सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर

एजेंसियां, मुंबईनेशनल स्टॉक एक्सचेंज की अनुषंगी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स (आइआइएसएल) ने 29 मई से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए बेंचमार्क शेयरों की संख्या घटाकर 10 कर दी है. उम्मीद है कि एनएसइ के इस कदम से निवेशकों के लिए एक्सचेंज में कारोबार करना आसान हो जायेगा.इस समय भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 4:04 PM

एजेंसियां, मुंबईनेशनल स्टॉक एक्सचेंज की अनुषंगी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स (आइआइएसएल) ने 29 मई से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए बेंचमार्क शेयरों की संख्या घटाकर 10 कर दी है. उम्मीद है कि एनएसइ के इस कदम से निवेशकों के लिए एक्सचेंज में कारोबार करना आसान हो जायेगा.इस समय भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित सीएनएक्स आइटी इंडेक्स में 20 कंपनियांे के शेयर शामिल हैं. नये प्रावधान के अनुसार 29 मई से एनएसइ आइटी इंडेक्स में इंफोसिस, टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नॉलजीज, विप्रो, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, माइंडट्री, इंफो एज इंडिया लिमिटेड, सिएंट और जस्टडायल के शेयरों को शामिल किया गया है.आइआइएसएल के अनुसार 10 शेयरों वाले नये आइटी इंडेक्स से दोहराव एवं कारोबार करने में आसानी होगी. इसके अलावा आइआइएसएल ने किसी एक शेयर के लिए अधिकतम भारिता 25 प्रतिशत पर सीमित कर दी है. आइआइएसएल के मुख्य कार्यकारी मुकेश अग्रवाल ने कहा, सीएनएक्स आइटी इंडेक्स भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित इंडेक्स है और यह देश की करीब 93 प्रतिशत आइटी उद्योग का प्रतिनिधित्व करती है. इस समय सीएनएक्स आइटी इंडेक्स की गणना 20 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के आधार पर होती है. 29 मई से इस इंडेक्स में फर्स्टसोर्स सोल्युशंस, ईक्लार्क सर्विसेज, हेक्सावेयर टैक्नॉलजीज, केपीआइटी टैक्नॉलजीज, एमफैसिस, निट टैक्नॉलजीज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पोलारिस कंसल्टिंग एंड सर्विसेज, रोल्टा इंडिया और टाटा एलेक्सी को शामिल नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version