यूनाइटेड स्पिरिट्स को मार्च तिमाही में 1,799 करोड़ का घाटा
नयी दिल्ली. शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स को 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 1,799.28 करोड़ रु पये का शुद्ध घाटा हुआ. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,380.10 करोड़ रु पये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि […]
नयी दिल्ली. शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स को 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 1,799.28 करोड़ रु पये का शुद्ध घाटा हुआ. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,380.10 करोड़ रु पये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 5.5 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2,051.26 करोड़ रु पये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,943.34 करोड़ रु पये थी. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपने ब्रांड व्हाइट एंड मैके को बेच दिया था जिससे कंपनी की बैलेंसशीट को तगड़ा धक्का लगा है.