पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास

हटिया. डुगरी पंचायत के रिंग रोड से मुरम टोली तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इस पथ के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. ग्रामीणों की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:04 PM

हटिया. डुगरी पंचायत के रिंग रोड से मुरम टोली तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इस पथ के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. ग्रामीणों की मांग अब पूरी होनेवाली है. बताया गया कि जिला परिषद द्वारा करीब आठ लाख 50 हजार रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा. शिलान्यास के मौके पर सुखमनी देवी, अनिमा कच्छप, मंगिया कच्छप, लारो मुंडा, गीता टोपो, प्रमिला कच्छप, पार्वती कुमारी, मो अश्फाक आलम, शरीफ अंसारी, बिरसा लोहरा व अवधेश साहू सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version