रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी, उठाये सवाल

स्मृति ईरानी रायबरेली में आइआइआइटी क्यों नहीं बनवातीं रायबरेली. प्रियंका गांधी वाड्रा ने नेहरू-गांधी परिवार पर आरोपों की झड़ी लगाने वाली केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बुधवार को सवाल किया कि वह रायबरेली में आइआइआइटी क्यों नहीं बनवातीं? मां सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं प्रियंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:04 PM

स्मृति ईरानी रायबरेली में आइआइआइटी क्यों नहीं बनवातीं रायबरेली. प्रियंका गांधी वाड्रा ने नेहरू-गांधी परिवार पर आरोपों की झड़ी लगाने वाली केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बुधवार को सवाल किया कि वह रायबरेली में आइआइआइटी क्यों नहीं बनवातीं? मां सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि स्मृति अब मानव संसाधन विकास मंत्री हैं. ऐसे में रायबरेली में वायदे के अनुरूप आइआइआइटी की स्थापना करने में क्या बाधा है? लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिये सोनिया के निर्वाचन क्षेत्र पहुंची प्रियंका ने कहा कि रायबरेली में कई समस्याएं हैं और इस बार वह कुछ सोच-समझ कर यहां के दौरे पर आयी हैं. यहां की महिलाओं के साथ प्रियंका ने विशेष तौर पर अलग से मुलाकात और बातचीत की.क्या कहा था स्मृति ईरानी नेकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत गांधी-नेहरू परिवार पर मंगलवार को हमला बोलते हुए स्मृति ने कहा था कि अब तक कोरे वादे स्वीकार करती रही अमेठी की जनता अब विकास देखेगी. स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आनेवाले रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित सभा में नेहरू-गांधी परिवार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था, ‘नाना कह गये, नानी कह गयीं और ये (राहुल) भी वादा कर रहे हैं. वे सभी वादा करते चले आये, लेकिन यहां के लोगों को रेलवे लाइन के दर्शन नहीं हुए. अब इस पर जल्द काम शुरू होगा.’

Next Article

Exit mobile version