बैंक ऑफ बड़ौदा की रीजनल एकैडमी का शिलान्यास

बेंगलुरु. बीते हफ्ते बैंक ऑफ बड़ौदा की सदर्न रीजनल बड़ौदा एकैडमी का शिलान्यास यहां बैंक के एमडी सह सीइओ रंजन धवन के हाथों संपन्न हुआ. मौके पर कार्यकारी निदेशक बीबी जोशी और केवी राम मूर्ति सहित बैंक के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि बेंगलुरु में बनायी जा रही यह एकैडमी, बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:04 PM

बेंगलुरु. बीते हफ्ते बैंक ऑफ बड़ौदा की सदर्न रीजनल बड़ौदा एकैडमी का शिलान्यास यहां बैंक के एमडी सह सीइओ रंजन धवन के हाथों संपन्न हुआ. मौके पर कार्यकारी निदेशक बीबी जोशी और केवी राम मूर्ति सहित बैंक के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि बेंगलुरु में बनायी जा रही यह एकैडमी, बैंक द्वारा प्रस्तावित देश भर में स्थापित होनेवाली चार एकैडमीज में से एक है. इनका उद्देश्य बैंकिंग प्रोफेशनल्स को जरूरी ट्रेनिंग देने के लिए पहले से मौजूद क्षमता को और विस्तार देना है. ये ट्रेनिंग एकैडमीज पूरी तरह से रेसिडेंशियल होने के साथ ही ट्रेनिंग के लिए जरूरी नवीनतम तकनीकी सुविधाओं से लैस होंगे. तीन अन्य रीजनल एकैडमीज की स्थापना देश के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी भाग में होना है.

Next Article

Exit mobile version