छापर गांव में 31 को फुलखूंदी

बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र के छापर गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें मंडा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि 31 मई को फुलखंूदी व एक जून को झूलन का कार्यक्रम होगा. पूजा के आयोजन के लिए एक कमेटी बनायी गयी. कमेटी के संरक्षक विशुन बेसरा बनाये गये. अध्यक्ष बसंत उरांव, सचिव राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:04 PM

बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र के छापर गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें मंडा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि 31 मई को फुलखंूदी व एक जून को झूलन का कार्यक्रम होगा. पूजा के आयोजन के लिए एक कमेटी बनायी गयी. कमेटी के संरक्षक विशुन बेसरा बनाये गये. अध्यक्ष बसंत उरांव, सचिव राजेंद्र यादव, कोशाध्यक्ष नरेश गोड़ाइत होंगे. इनके अलावा चरण गोड़ाइत, चंद्रदेव लोहरा, जयमंगल पाहन, नारायण मांझी, किटु मांझी च धानेलाल मांझी कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये.

Next Article

Exit mobile version