तत्काल दो चापानल लगाने का आदेश

प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी ‘ रोज नहाया तो जुर्माना’ शीर्षक से खबर पेयजल स्वच्छता सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दिया आदेशसंवाददातारांची. पेयजल संकट से जूझ रहे गढ़वा जिले के कटहर कला गांव में तत्काल दो चापानल लगाने का आदेश दिया गया है. पेयजल स्वच्छता सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गढ़वा के उपायुक्त और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:04 PM

प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी ‘ रोज नहाया तो जुर्माना’ शीर्षक से खबर पेयजल स्वच्छता सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दिया आदेशसंवाददातारांची. पेयजल संकट से जूझ रहे गढ़वा जिले के कटहर कला गांव में तत्काल दो चापानल लगाने का आदेश दिया गया है. पेयजल स्वच्छता सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गढ़वा के उपायुक्त और पेयजल कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को इससे संबंधित आदेश दिया है.प्रभात खबर में प्रकाशित ‘ रोज नहाया तो जुर्माना’ समाचार के मद्देनजर विभागीय सचिव ने आपदा राहत कोष से मिली राशि से इस गांव में दो चापानल लगाने का आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि इस गांव में 80 घर हैं, लेकिन सिर्फ दो ही चापानल हैं. नियमानुसार घरों की संख्या के मद्देनजर इस गांव में चार चापानल होना चाहिए था. इसलिए इस गांव में तत्काल और दो चापानल लगाये जायें. विभागीय सचिव ने उपायुक्त और कार्यपालक अभियंता को फोन कर भी चापानल लगाने से संबंधित निर्देश दिये, ताकि इस गांव के लोगों को तत्काल राहत मिले. उल्लेखनीय है कि जिले के सगमा प्रखंड के कटहर कला गांव में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए पंचायत हुई थी. पंचायत ने जल संकट से निबटने के लिए ग्रामीणों के रोज नहाने पर पाबंदी लगा दी थी, साथ ही रोज नहानेवालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया था. पंचायत ने अपने आदेश के अनुपालन के लिए एक दल का भी गठन किया था. दल को इस बात की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी कि वह पंचायत के फैसले का उल्लंघन कर रोज नहानेवालों का पता लगाये, ताकि उन्हें दंडित किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version