राशि निर्धारण को लेकर शिविर 25 जून तक
हैदरनगर (पलामू). अंचल पदाधिकारी हुसैनाबाद जितेंद्र कुमार मंडल ने पूर्व में हुए सर्वे में त्रुटि सुधारने व राशि का निर्धारण करने को लेकर शिविर का आयोजन किया है. शिविर लगातार 25 जून तक चलेगा. अंचल कार्यालय में आयोजित शिविर में कोई भी व्यक्ति अपने कागजात की जांच करा कर उसमें व्याप्त त्रुटि सुधार करा सकते […]
हैदरनगर (पलामू). अंचल पदाधिकारी हुसैनाबाद जितेंद्र कुमार मंडल ने पूर्व में हुए सर्वे में त्रुटि सुधारने व राशि का निर्धारण करने को लेकर शिविर का आयोजन किया है. शिविर लगातार 25 जून तक चलेगा. अंचल कार्यालय में आयोजित शिविर में कोई भी व्यक्ति अपने कागजात की जांच करा कर उसमें व्याप्त त्रुटि सुधार करा सकते हैं. शिविर में हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के लोग अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.