लीबिया के मान्यताप्राप्त पीएम को मारने की कोशिश
बेनगाजी. लीबिया के अंतरराष्ट्रीय मान्यताप्राप्त प्रधानमंत्री की तोबरक के पूर्वी शहर में हवाई अड्डा जाते वक्त कुछ बंदूकधारियों ने हत्या करने की कोशिश की. उनकी सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. सरकार के मीडिया विभाग के प्रमुख अरिश सईद ने बताया कि प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह अल थिन्नी के काफिले पर हमला किया गया […]
बेनगाजी. लीबिया के अंतरराष्ट्रीय मान्यताप्राप्त प्रधानमंत्री की तोबरक के पूर्वी शहर में हवाई अड्डा जाते वक्त कुछ बंदूकधारियों ने हत्या करने की कोशिश की. उनकी सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. सरकार के मीडिया विभाग के प्रमुख अरिश सईद ने बताया कि प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह अल थिन्नी के काफिले पर हमला किया गया और उनके एक गार्ड को मामूली चोटें आयी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया, वे भागने में कामयाब रहे. प्रवक्ता ने बताया कि हमले से पहले, हथियारबंद व्यक्ति तोबरुक सरकार की प्रतिनिधि सभा के सत्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने इमारत में घुसने कोशिश की और हवा में गोलियां चलायीं. वह लोग अल थिन्नी को पद से हटाने की मांग कर रहे थे.