पहली बार ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ में भाग लेंगी भारतीय महिला

एजेंसियां, वाशिंगटनपाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ में पहली बार कोई भारतवंशी शाकाहारी प्रतियोगी भाग ले रहा है. प्रवासी भारतीयों के एक अग्रणी समाचारपत्र इंडिया वेस्ट के अनुसार, प्रतिभागी हेतल वसवदा (28) ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ में भारतीय एवं अमेरिकियों को अनूठा जायका देने के लिए हल्दी, जीरा, धनिया एवं गर्म मसाला आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:05 PM

एजेंसियां, वाशिंगटनपाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ में पहली बार कोई भारतवंशी शाकाहारी प्रतियोगी भाग ले रहा है. प्रवासी भारतीयों के एक अग्रणी समाचारपत्र इंडिया वेस्ट के अनुसार, प्रतिभागी हेतल वसवदा (28) ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ में भारतीय एवं अमेरिकियों को अनूठा जायका देने के लिए हल्दी, जीरा, धनिया एवं गर्म मसाला आदि पारंपरिक भारतीय मसालों से मिठाइयां बना रही हैं.उन्होंने मास्टरशेफ का ऑडिशन इलायची वाला एप्पल पेस्ट्री कप परोसकर पास किया. हेतल की खाना बनाने में रु चि फिलाडेल्फिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ द साइंसेज में पढ़ाई के दौरान पैदा हुई. इस यूनिवर्सिटी के अधिकांश विद्यार्थी भारतीय हैं. हेतल ने शुरु आत में अपने छात्रावास के अन्य विद्यार्थियों के लिए खाना बनाया.पहली बार पाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ में पहली बार कोई भारतवंशी शाकाहारी प्रतियोगी भाग ले रहा है. हेतल ने कहा कि वह आगे चलकर अपना खुद का बिस्किट बनाने का कारोबार शुरू करना चाहेंगी. इसके अलावा विभिन्न रेसिपी और कारोबार में उनकी सफलता की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगी. ‘मास्टरशेफ यूएस 6’ का प्रसारण 20 मई से शुरू हो चुका है. इसके अंतिम दौर में 22 प्रतिभागी पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version