पूर्वी दिल्ली से छुड़वाये गये 14 बाल श्रमिक

नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार स्थित एक कारखाने से बचपन बचाओ आंदोलन ने स्थानीय अधिकारियों की मदद से 14 बाल श्रमिकों को छुड़ा लिया. बचपन बचाओ आंदोलन के परियोजना निदेशक राकेश सेंगर ने कहा ‘स्टील के तारों की कटाई और वेल्डिंग के कारण उनके पूरे हाथ और बांह पर कटने और घाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:04 PM

नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार स्थित एक कारखाने से बचपन बचाओ आंदोलन ने स्थानीय अधिकारियों की मदद से 14 बाल श्रमिकों को छुड़ा लिया. बचपन बचाओ आंदोलन के परियोजना निदेशक राकेश सेंगर ने कहा ‘स्टील के तारों की कटाई और वेल्डिंग के कारण उनके पूरे हाथ और बांह पर कटने और घाव के निशान थे. वे नंगे हाथों से उन स्टील की तारों की रंगाई करते थे.’ 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के ये बच्चे भीषण गरमी में एक टिन की छत के नीचे स्टील की जाली बना रहे थे. ये सभी बाल श्रमिक बिहार और यूपी के हैं. बच्चे सुबह पांच बजे से रात के 11 बजे तक काम करते थे, जिसके बदले उन्हें हफ्ते में 50 या 100 रुपये दिये जाते थे.

Next Article

Exit mobile version