वज्रपात से दो मवेशी मरे

मांडऱ मांडर के हातमा गांव में बुधवार को वज्रपात से दो मवेशियों की मौत हो गयी. ये मवेशी हरि उरांव व रामप्यारे उरांव के थे़ घटना अपराह्न करीब दो बजे की है. दोनों मवेशी पेड़ के नीचे बंधे हुए थे़ इसी बीच वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:04 PM

मांडऱ मांडर के हातमा गांव में बुधवार को वज्रपात से दो मवेशियों की मौत हो गयी. ये मवेशी हरि उरांव व रामप्यारे उरांव के थे़ घटना अपराह्न करीब दो बजे की है. दोनों मवेशी पेड़ के नीचे बंधे हुए थे़ इसी बीच वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गये.

Next Article

Exit mobile version