profilePicture

लकवे की वजह गलत जीवन शैली, उक्त रक्तचाप व तनाव है

तसवीर ट्रैक पर है- न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने रेडियो धूम में लोगों को मिरगी व लकवा के इलाज व बचाव के उपाय बतायेरांची . रेडियो धूम में बुधवार को दोपहर के शो (दिन के 2 बजे से 4 बजे तक) में मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने श्रोताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:04 PM

तसवीर ट्रैक पर है- न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने रेडियो धूम में लोगों को मिरगी व लकवा के इलाज व बचाव के उपाय बतायेरांची . रेडियो धूम में बुधवार को दोपहर के शो (दिन के 2 बजे से 4 बजे तक) में मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने श्रोताओं को चिकित्सकीय सलाह दी. डॉ संजय ने सिरदर्द, गर्दन दर्द, सरवाइकल स्पोंडेलाइटिस, पीठ दर्द, सिर में चोट लगना व रीढ़ की हड्डी में चोट आदि से संबंंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बचाव व इलाज के बारे में भी बताया. डॉ संजय हेल्थ काउंसलिंग में श्रोताओं को जानकारी दे रहे थे. उन्होंने मिरगी और लकवा से संबंधित बीमारियों के इलाज और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी. डॉ संजय ने बताया कि मिरगी की बीमारी मस्तिष्क में किसी भी तरह की समस्या से होती है. इसका इलाज नियमित दवा ही है. उन्होंने कहा कि लकवा होने की वजह उक्त रक्तचाप, तनाव, नशा, व्यायाम ना करना व गलत जीवन शैली है. लोगों से कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियमित रूप से हेलमेट पहने.

Next Article

Exit mobile version