बीएसएनएल की सेवा ठप, उपभोक्ता परेशान
गारू. प्रखंड में चार दिन से बीएसएनएल की मोबाइल व लैंडलाइन सेवा ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. सेवा ठप होने से गारू के अलावा महुआडांड़, बारेसाढ़, छिपादोहर एवं बेतला के उपभोक्ता परेशान हैं. उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ता एकमात्र बीएसएनएल पर ही निर्भर हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर डालटनगंज सर्किल के एसडीइ अशोक कुमर […]
गारू. प्रखंड में चार दिन से बीएसएनएल की मोबाइल व लैंडलाइन सेवा ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. सेवा ठप होने से गारू के अलावा महुआडांड़, बारेसाढ़, छिपादोहर एवं बेतला के उपभोक्ता परेशान हैं. उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ता एकमात्र बीएसएनएल पर ही निर्भर हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर डालटनगंज सर्किल के एसडीइ अशोक कुमर ने बताया कि मेन रूट का ओएफसी केबल कट जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.