profilePicture

परमेश्वर की महिमा का गुणगान करें : बिशप बास्के

फोटो ट्रैक – मसीही सेवा महिला संगति का 41वां वार्षिक सम्मेलनसंवाददाता, रांची सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस मसीही सेवा महिला संगति का 41वां वार्षिक सम्मेलन संत मार्ग्रेट बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास में संपन्न हुआ. इसमें बिशप बीबी बास्के ने आदर्श वाक्य ‘ यहोवा का धन्यवाद करो, उससे प्रार्थना करो, देश-देश के लोगों में उसका प्रचार करो, उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

फोटो ट्रैक – मसीही सेवा महिला संगति का 41वां वार्षिक सम्मेलनसंवाददाता, रांची सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस मसीही सेवा महिला संगति का 41वां वार्षिक सम्मेलन संत मार्ग्रेट बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास में संपन्न हुआ. इसमें बिशप बीबी बास्के ने आदर्श वाक्य ‘ यहोवा का धन्यवाद करो, उससे प्रार्थना करो, देश-देश के लोगों में उसका प्रचार करो, उसके लिए गीत गाओ, उसके लिए भजन गाओ, उसके सब आश्चर्य कमार्ें पर ध्यान करो’ विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि परमेश्वर की महिमा का गुणगान करें. अपने जीवन से उनके प्रेम की साक्षी दें. महिलाओं ने अपने सामाजिक कार्य का दायरा और विस्तृत करने का निर्णय लिया.सम्मेलन में विभिन्न पेरिशों की 250 प्रतिनिधि शामिल थीं. बिशप जेडजे तरोम, सभानेत्री नूतन बास्के, लूसी तेरोम, रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह सामुएल नाग, सिस्टर ग्लोरिया डाहंगा, सिस्टर लिली होरो, सिस्टर मीना किशोरिया उपस्थित थीं.फैंसी ड्रेस में रांची पेरिश अव्वलसम्मेलन के दौरान विविध प्रतियोगिताएं हुईं. इसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.फैंसी ड्रेस : प्रथम रांची परिश, द्वितीय रामगढ़, तृतीय खूंटी. सिलाई : प्रथम राउरकेला पेरिश, द्वितीय हटिया-धुर्वा, तृतीय किंकेल. एकांकी : प्रथम हाथीबारी पेरिश, द्वितीय जमशेदपुर व तृतीय मनोहरपुर.

Next Article

Exit mobile version