स्वास्थ्य मिशन की टीम दिल्ली गयी

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम व एनयूएचएम) से जुड़ी झारखंड की टीम राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वय कमेटी की बैठक में भाग लेने बुधवार को दिल्ली रवाना हो गयी. राष्ट्रीय स्तर की यह कमेटी मिशन से जुड़े विभिन्न राज्यों के प्रोग्राम्स इंप्लिमेंटेशन प्लान (पीआइपी) के बजट को सहमति देती है. गौरतलब है कि मुख्य सचिव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम व एनयूएचएम) से जुड़ी झारखंड की टीम राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वय कमेटी की बैठक में भाग लेने बुधवार को दिल्ली रवाना हो गयी. राष्ट्रीय स्तर की यह कमेटी मिशन से जुड़े विभिन्न राज्यों के प्रोग्राम्स इंप्लिमेंटेशन प्लान (पीआइपी) के बजट को सहमति देती है. गौरतलब है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्वास्थ्य विभाग की शासी इकाई ने राज्य के स्वास्थ्य मिशन के लिए 1400 करोड़ के बजट को केंद्रीय सहमति के लिए अनुमोदित किया है. झारखंड के पीआइपी पर 28 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक बैठक होगी. इसी में बजट पास होगा. विभागीय सचिव के विद्यासागर तथा अभियान निदेशक आशिष सिंहमार इस बैठक में मौजूद होंगे.

Next Article

Exit mobile version