दुर्घटना के विरोध में गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग जाम

कोयल लदे ट्रक से कुचल कर हुई थी वृद्ध की मौत अधिकारियों के आश्वासन पर हटा जाम 27जीडब्ल्यूपीएच5-घटनास्थल पर जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). रंका-गोदरमाना मार्ग पर हुरदाग गांव के पास पूर्वाह्न 11 बजे कोयला लदा एक ट्रक के धक्के से दुखी भुइयां (65वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

कोयल लदे ट्रक से कुचल कर हुई थी वृद्ध की मौत अधिकारियों के आश्वासन पर हटा जाम 27जीडब्ल्यूपीएच5-घटनास्थल पर जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). रंका-गोदरमाना मार्ग पर हुरदाग गांव के पास पूर्वाह्न 11 बजे कोयला लदा एक ट्रक के धक्के से दुखी भुइयां (65वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और उन्होंने घटना के विरोध में गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण करीब दो घंटे तक रास्ता अवरुद्ध हो गया. इसके कारण छतीसगढ़ की ओर से एवं गढ़वा की ओर से आ रहे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कड़ी धूप व भीषण गरमी के कारण बसों में बैठे यात्री काफी परेशान हो गये. विशेष रूप से महिला व बच्चे पानी के लिए तड़प रहे थे. जामकर्ता मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल सहायता राशि तथा इंदिरा आवास देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी अशोक मंडल पे जामकर्ताओं से बात किया और उन्हें मृतक के आश्रित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब एक बजे जाम समाप्त हुआ. विदित हो कि दुखी भुइयां सोनदाग पंचायत के चौकड़ी गांव का रहनेवाला था. वह रंका बाजार आ रहा था. इसी बीच यह घटना घट गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version