स्कॉरपियो ने तीन मवेशियों को रौंदा
फोटो: कैप्सन- मवेशी पर चढ़ा स्कॉरपियोविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कंडा गांव के पास एनएच 98 पर एक अनियंत्रित स्कॉरपियो ने तीन मवेशियों को रौंद दिया़ इस घटना में दो भैंस व एक गाय की स्थल पर ही मौत हो गयी. स्कॉरपियो भी पलट गया़ हालांकि स्कॉरपियो में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई […]
फोटो: कैप्सन- मवेशी पर चढ़ा स्कॉरपियोविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कंडा गांव के पास एनएच 98 पर एक अनियंत्रित स्कॉरपियो ने तीन मवेशियों को रौंद दिया़ इस घटना में दो भैंस व एक गाय की स्थल पर ही मौत हो गयी. स्कॉरपियो भी पलट गया़ हालांकि स्कॉरपियो में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची है़ जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही स्कॉरपियो नें सड़क किनारे बंधे भैंस व गाय पर चढ़ा दी़, जिसके बाद अनियंत्रित होकर स्कॉरपियो भी पलट गया़ इस घटना में दो भैंस व एक गाय की स्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस नें स्कॉरपियो को अपने कब्जे में ले लिया़