नवोदय विद्यालय खोलने के लिए अधिकारियों ने किया तोरपा का दौरा……ओके

फोटो :- 27 तोरपा 3 – निरीक्षण करते अधिकारीतोरपा. नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर नवोदय विद्यालय सेे संबंधित अधिकारियों ने बुधवार को तोरपा का दौरा किया़ उनके साथ जिले के भी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने तोरपा एनएचपीसी परिसर का निरीक्षण किया़ उन्होंने यहां पर स्थित कॉलानी व गेस्ट हाउस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

फोटो :- 27 तोरपा 3 – निरीक्षण करते अधिकारीतोरपा. नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर नवोदय विद्यालय सेे संबंधित अधिकारियों ने बुधवार को तोरपा का दौरा किया़ उनके साथ जिले के भी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने तोरपा एनएचपीसी परिसर का निरीक्षण किया़ उन्होंने यहां पर स्थित कॉलानी व गेस्ट हाउस को देखा तथा इसे विद्यालय के लिए उपयुक्त बताया़ यहां पर इसी सत्र से विद्यालय खोलने की योजना है़ निरीक्षण करने आयी टीम में एनभीएसआरओ पटना के डायरेक्टर जनरल एस राम, एनभीएसआरओ के ओएस एके सिन्हा, इ जीके मिश्रा, जेएनभी रांची के पीएस बाड़ा, डीसीएलआर शशिधर मंडल, उपप्रमुुख अनिल भगत, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता शब्बीर अंसारी व एनएचपीसी के सहायक अभियंता चमर सिंह मुंडा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version