भगवान बिरसा मुंडा ग्रामीण विकास मंच का गठन…ओके
खलारी. महावीरनगर में बुकबुका, खलारी व चूरी दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक युगल प्रसाद किशोर कश्यप की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों पर चर्चा की गयी. साथ ही सीसीएल से सीएसआर के तहत उक्त जरूरतों को पूरा करने की मांग की गयी. बैठक के दौरान भगवान […]
खलारी. महावीरनगर में बुकबुका, खलारी व चूरी दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक युगल प्रसाद किशोर कश्यप की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों पर चर्चा की गयी. साथ ही सीसीएल से सीएसआर के तहत उक्त जरूरतों को पूरा करने की मांग की गयी. बैठक के दौरान भगवान बिरसा मुंडा ग्रामीण विकास मंच का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक समेसर राम, तेजी किस्पोट्टा व लालजी मुंडा, अध्यक्ष सुरेश यादव, उपाध्यक्ष जमन खान, सचिव इम्तियाज अंसारी, सह सचिव युगल प्रसाद कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, उप कोषाध्यक्ष राजू यादव व जयशंकर गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्य अजय गुप्ता, सुरेंद्र यादव, बाबू खान, जीतेंद्र प्रसाद, मुस्ताफा अंसारी, तजमुल अंसारी, आशिक अंसारी, राजू साव व इसरायल अंसारी को बनाया गया.