अमेरिकी आइटी उद्योग ने एच-1बी वीजा की सीमा बढ़ाने की मांग की

वाशिंगटन. अमेरिका के आइटी उद्योग ने कहा है कि देश में आइटी क्षेत्र में 5,45,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं जिसका सिलीकॉन वैली स्थित कंपनियों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. आइटी उद्योग ने दुनियाभर से मेधावी लोगों को आकर्षित करने के लिए एच-1बी वीजा पर लगी सीमा बढ़ाने की मांग की है. इंफॉर्मेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

वाशिंगटन. अमेरिका के आइटी उद्योग ने कहा है कि देश में आइटी क्षेत्र में 5,45,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं जिसका सिलीकॉन वैली स्थित कंपनियों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. आइटी उद्योग ने दुनियाभर से मेधावी लोगों को आकर्षित करने के लिए एच-1बी वीजा पर लगी सीमा बढ़ाने की मांग की है. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इन्नोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष रॉबर्ट एटकिन्सन ने कुरियर पोस्ट में लिखे एक खुले पत्र में कहा है, सिलीकॉन वैली का उन्नत उद्योग अमेरिका की पूरी अर्थव्यवस्था को गति देता है. लेकिन कुशल कर्मचारियों तक पहुंच से मना करना उसी तरह है जैसे एक हाथ पीछे बांधकर उन्हें एक हाथ से काम करने के लिए कहना है. उन्होंने तर्क दिया, इसके बजाय, अमेरिका को एच-1बी वीजा पर लगी सीमा बढ़ानी चाहिए और उच्च कार्यकुशलता वाले क्षेत्र का दायरा व्यापक करना चाहिए ताकि हमारी अर्थव्यवस्था के इंजन को दुनियाभर के मेधावी लोगों से ईंधन मिल सके. एटकिन्स ने लिखा है कि कर्मचारियों की कमी के चलते देश में 5,45,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version