कारोबारी विश्वास गिरकर मोदी सरकार से पहले के स्तर पर पहुंचा

डॉयचे बोर्स का सर्वेक्षणएजेंसियां, नयी दिल्लीदेश का मौजूदा कारोबारी माहौल व भविष्य को लेकर उम्मीदें वापस गिरकर नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले के स्तर पर आ गयी है. डॉयचे बोर्स के एक सर्वेक्षण मंे यह कहा गया है. एमएनआइ इंडिया कारोबारी धारणा संकेतक मई मंे ढाई प्रतिशत घटकर 62.3 पर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

डॉयचे बोर्स का सर्वेक्षणएजेंसियां, नयी दिल्लीदेश का मौजूदा कारोबारी माहौल व भविष्य को लेकर उम्मीदें वापस गिरकर नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले के स्तर पर आ गयी है. डॉयचे बोर्स के एक सर्वेक्षण मंे यह कहा गया है. एमएनआइ इंडिया कारोबारी धारणा संकेतक मई मंे ढाई प्रतिशत घटकर 62.3 पर आ गया, जो अप्रैल मे 63.9 अंक पर था. यह बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियांे मंे मौजूदा धारणा के बारे मंे संकेत देता है.एमएनआइ इंडिकेटर्स के मुख्य अर्थशास्त्री फिलिप यूग्लो ने कहा, मई रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि कारोबारी गतिविधियांे मंे गिरावट का रख है. सकल धारणा, उत्पादन व कंपनी के आर्डर चौथी तिमाही के उच्चस्तर से नीचे आ गये हैं. यह इंडेक्स का अप्रैल, 2014 के बाद सबसे निचला स्तर है. उत्पादन व आर्डरांे मंे कमी कारोबारी गतिविधियांे मंे गिरावट का संकेतक है.रिपोर्ट मंे कहा गया है, मई मंे उत्पादन घटकर दो साल के निचले स्तर के करीब आ गया. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी का महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया है.

Next Article

Exit mobile version