नामांकन फार्म मिलेगा 30 से
बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के मॉडल स्कूल के लिए 30 मई से नामांकन फॉर्म का वितरण किया जायेगा. बीपीओ मनमोहन गोस्वामी ने बताया कि जो छात्र फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं, वैसे छात्र बीआरसी केंद्र में फॉर्म जमा कर सकते हैं.बाजार में आयी रौनकबानो(सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में दो दिनी बंद खुलने के बाद बाजारों में […]
बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के मॉडल स्कूल के लिए 30 मई से नामांकन फॉर्म का वितरण किया जायेगा. बीपीओ मनमोहन गोस्वामी ने बताया कि जो छात्र फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं, वैसे छात्र बीआरसी केंद्र में फॉर्म जमा कर सकते हैं.बाजार में आयी रौनकबानो(सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में दो दिनी बंद खुलने के बाद बाजारों में रौनक रही. माओवादी बंद रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. बंद हटने के बाद लचरागढ़ बाजार में रौनक देखी गयी. लोगों नें जम कर खरीदारी की. गरमी के बावजूद लोगों को जरूरत के सामान की खरीदारी करते देखा गया. दुकनादारों ने भी राहत की सांस ली.बारिश से राहत मिलीबानो(सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली. चार बजे के बाद हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गरमी से थोड़ी निजात मिली. मालूम हो कि इन दिनों बानो व लचरागढ़ में भीषण गरमी पड़ रही है. हल्की बारिश से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.