बंद के समर्थन मे मशाल जुलूस

फोटेा 01सिल्ली. कुरमी विकास मोर्चा सिल्ली प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को सिल्ली में मशाल जुलूस निकाला गया. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकाले गये जुलूस में कई लोग शामिल हुए. जुलूस ग्राम विकास से प्रारंभ होकर काली मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गया़ बंद समर्थकों ने झारखंड बंद को सफल बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:05 PM

फोटेा 01सिल्ली. कुरमी विकास मोर्चा सिल्ली प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को सिल्ली में मशाल जुलूस निकाला गया. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकाले गये जुलूस में कई लोग शामिल हुए. जुलूस ग्राम विकास से प्रारंभ होकर काली मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गया़ बंद समर्थकों ने झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की़ इस मौके पर रतनलाल महतो, हराधन महतो, समल महतो, अभिमुन्य महतो, चन्द्रकिषोर मेहता, नंदलाल महतो आदि मौजूद थे. इंटर कॉलेज का ताला खुला सिल्ली. पतराहातू स्थित रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज भवन (दो कमरों) में लगे ताला को प्रशासन द्वारा खोल दिया गया. बीडीओ के मौखिक निर्देश पर ताला खोलने गये अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली को छात्रों ने बंधक बना लिया़ बाद में सिल्ली पुलिस पहुंच कर मामला को शांत कराया. इस संबंध मे अंचल निरीक्षक ने बीडीओ को शिकायत पत्र सौंपा है. तार गिरा, बाल बचे लोगसिल्ली. रांची-पुरुलिया पथ पर ब्राह्मणडीह गांव के समीप आंधी से बिजली का तार गिर गया. तार गिरने से उस दौरान उधर से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गये. बाद में विभाग को सूचना दी गयी, फिर लाइन काटी गयी. तार गिरने से ब्लॉक कॉलोनी, सिल्ली स्टेडियम व नायक जोबला गांव अंधेरे में रहा.

Next Article

Exit mobile version