चेंबर ने बंद का विरोध किया
रांची. राज्य में लगातार हो रही हड़ताल व बंदी पर चेंबर ने नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री से इस ओर उचित कार्रवाई का आग्रह किया. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि दिनों दिन हो रही बंदी के कारण पूरा व्यवसाय चौपट हो जाता है. आम लोगों को भी आवागमन करने में कठिनाई होती है. बंदी किसी […]
रांची. राज्य में लगातार हो रही हड़ताल व बंदी पर चेंबर ने नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री से इस ओर उचित कार्रवाई का आग्रह किया. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि दिनों दिन हो रही बंदी के कारण पूरा व्यवसाय चौपट हो जाता है. आम लोगों को भी आवागमन करने में कठिनाई होती है. बंदी किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. समस्या का समाधान होना चाहिए और समाधान आपसी विचार-विमर्श से निकाला जा सकता है. फेडरेशन चेंबर बंदी का समर्थन नहीं करता है. साथ ही सभी दलों व वगार्ें के पदाधिकारियों से यह आग्रह करता है कि वे भी बंदी का निर्णय करने के पूर्व विचार-विमर्श कर समस्या का हल निकालें.