कई मोहल्लों में आज नहीं होगी जलापूर्ति
रांची. बुधवार को आयी आंधी और पानी के कारण शहर में पांच से छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बदहाल रही. शहर के कई जलागारों को तो तीन से लेकर छह घंटे तक बिजली नहीं मिली. इधर, बिजली के नहीं मिलने का असर गुरुवार को होनेवाली जलापूर्ति पर होगा. गुरुवार को शहर के लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, […]
रांची. बुधवार को आयी आंधी और पानी के कारण शहर में पांच से छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बदहाल रही. शहर के कई जलागारों को तो तीन से लेकर छह घंटे तक बिजली नहीं मिली. इधर, बिजली के नहीं मिलने का असर गुरुवार को होनेवाली जलापूर्ति पर होगा. गुरुवार को शहर के लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, थड़पखना, मोरहाबादी सहित बरियातू रोड के कई मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होगी. इधर, जलापूर्ति के संबंध में बूटी जलागार के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बुधवार को कई घंटे तक बिजली नहीं मिली है. इसका असर गुरुवार को होनेवाली जलापूर्ति पर पड़ेगा.