बागी सैन्य मुख्यालय पर गंठबंधन बलों ने बरसाये बम, 36 की मौत

सना. सऊदी अरब की कमान में युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन की राजधानी में बागी सैनिकों के मुख्यालय पर जबरदस्त बमबारी की जिसमें 36 सैनिकों की मौत हो गयी. चश्मदीदों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. गंठबंधन बलों ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित राष्ट्रपति अब्दराबू मंसूर हादी को सत्ता में वापस लाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:05 PM

सना. सऊदी अरब की कमान में युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन की राजधानी में बागी सैनिकों के मुख्यालय पर जबरदस्त बमबारी की जिसमें 36 सैनिकों की मौत हो गयी. चश्मदीदों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. गंठबंधन बलों ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित राष्ट्रपति अब्दराबू मंसूर हादी को सत्ता में वापस लाने के प्रयासों के तहत पूर्व नेता अली अब्दुल्ला सालेह के वफादार सैनिकों और ईरान समर्थित शिया हूती विद्रोहियों के खिलाफ 26 मार्च से हवाई हमले शुरू किये थे. युद्धक विमानों ने दक्षिणी सना में सालेह के वफादार विशेष बलों के कमान मुख्यालय तथा पडोसी फाजी अतान में हथियारों के एक डिपो को निशाना बनाया. स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version