केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा केंद्र में आम लोगों की सरकार
जमशेदपुर: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार खास लोगों की थी, जबकि वर्तमान केंद्र सरकार आम लोगों की है. केंद्र में भाजपा सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर बुधवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में जन कल्याण पर्व समारोह का आयोजन किया गया. श्री कुमार ने […]
श्री कुमार ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में अरबों रुपये के घोटाले हुए. वहीं भाजपा ने एक वर्ष में देश की छवि पूरे विश्व में शिखर पर पहुंचाया है़ केंद्र की पहल पर कोयला खदानों की नीलामी हुई. इससे झारखंड को लगभग 110 लाख करोड़ रुपये मिल़े, जो स्कूल, कॉलेज और गांव के विकास में खर्च किये जायेंग़े उन्होंने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर हम लोग अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने आज तक जनता को हिसाब नहीं दिया झारखंड समिट होगा : श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता की गयी है तथा राज्य के विकास के लिए झारखंड समिट करने का न्योता दिया है़ श्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने झारखंड को काफी कुछ दिया है. जून के प्रथम सप्ताह में राज्य सरकार को दिल्ली आ कर वार्ता करने को कहा गया है़ झारखंड भवन में इसका आयोजन होगा.