15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड के चौड़ीकरण की योजना ही नहीं, होने लगा आंदोलन

रांची: रातू रोड को 120 फीट चौड़ा करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. चूंकि रातू रोड एनएच 75 है, ऐसी स्थिति में एनएच के पास भी इसे 120 फीट चौड़ा करने की योजना नहीं है. जानकारी के मुताबिक पहले ही यह तय हुआ था कि पक्की सड़क के किनारे जहां तक कच्‍चा हिस्सा है, […]

रांची: रातू रोड को 120 फीट चौड़ा करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. चूंकि रातू रोड एनएच 75 है, ऐसी स्थिति में एनएच के पास भी इसे 120 फीट चौड़ा करने की योजना नहीं है. जानकारी के मुताबिक पहले ही यह तय हुआ था कि पक्की सड़क के किनारे जहां तक कच्‍चा हिस्सा है, उसे पक्का कर दिया जाये. इसी से संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास आज भी लंबित है. फिलहाल राज्य सरकार के कोष से सड़क पर केवल मजबूतीकरण का काम किया जा रहा है. इसका काम शुरू भी हो गया है. हालांकि इसके लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. आरोप लग रहे हैं कि दुकानदारी चलाने के लिए आंदोलन खड़ा किया जा रहा है, जबकि हकीकत आदोलनकारियों को भी पता है.
रेंगती है रातू रोड पर गाड़ियां
जिस रातू रोड के चौड़ीकरण का विरोध लोग व व्यवसायी कर रहे हैं, वे भी रोज रातू रोड में जाम में फंसते हैं. सुबह 9.30 बजे से ही रातू रोड पर गाड़ियां रेंगने लगती हैं. उसके बाद वहां ट्रैफिक संभाले नहीं संभलता. यह सिलसिला रात नौ बजे तक चलता है. लोगों को पिस्का मोड़ से लाहकोठी व बिड़ला बोर्डिग पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इतनी दूरी तक करने में आधा घंटा से ज्यादा समय लग जाता है. रातू रोड मुख्य चौक से लेकर नागाबाबा खटाल तक पूरी तरह गाड़ियां भरी रहती हैं. यह स्थिति रोज की है.
चौड़ीकरण की नहीं है योजना : सीइओ
नगर निगम के सीइओ प्रशांत कुमार ने कहा कि मास्टर प्लान के हिसाब से रातू रोड चौड़ीकरण की योजना नहीं है. पेयजल स्वच्छता व एनएच के इंजीनियरों के साथ नगर निगम के अफसरों की बैठक हुई थी. इसमें यह तय हुआ था कि जहां-जहां नाली निर्माण में बाधाएं आ रही हैं, उसे दूर किया जाये. इस क्रम में रिलायंस फ्रेश के सामने ट्रांसफारमर आड़े आ रहा था. इसे हटाने की दिशा में कार्रवाई की गयी. इसके तहत रिलायंस फ्रेश से जमीन का कागज मांगा गया था और केवल मापी की गयी थी. 120 फीट चौड़ा करने की कोई योजना नहीं है.
केवल मजबूतीकरण करना है : इइ एनएच
इधर एनएच के कार्यपालक अभियंता प्रवीण भेंगरा के मुताबिक फिलहाल सड़क का मजबूतीकरण हो रहा है. इसे चौड़ा नहीं करना है. इस क्रम में कुछ जगहों पर नाली निर्माण में समस्याएं आ रही है. नाला को पूरी तरह सीधा बनाना है. तोड़ फोड़ नहीं करनी है. सड़क को 120 फीट चौड़ा करने के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. हां यह तय है कि पानी के लिए बिछने वाले पाइप लाइन के अंदर तक सड़क का निर्माण होगा.उन्होंने बताया कि अभी मजबूतीकरण हो रहा है बाद में चौड़ीकरण भी होगा तो पाइपलाइन के अंदर ही.
70 फीसदी बिछ गयी पाइप लाइन : इइ पेयजल
इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि रिलायंस फ्रेश, केसरी नर्सिग होम, ब्लू क्रिस्टल होटल के सामने, वूड क्राफ्ट, बिड़ला बोर्डिग हॉस्टल, एसबीआइ कचहरी के पास सुधा डेयरी व यात्री शेड आदि को लेकर पाइप लाइन बिछाने में दिक्कतें आ रही हैं. इन्हीं अड़चनों को हटाने की कार्रवाई हो रही है. इसके पीछे से पाइप लाइन बिछाने की कोई योजना नहीं है.
तोड़फोड़ की गयी, दुकानों को भी बंद कराया गया
सड़क चौड़ीकरण की योजना नहीं है, पर आंदोलनकारी सड़क पर उतर गये. चौड़ीकरण व मापी के विरोध में रातू रोड बंद भी करवा दिया. मंगलवार को पूरी तरह रातू रोड बंद रहा. तोड़-फोड़ भी हुई. मुख्य मार्ग ही नहीं, गलियों की दुकानें भी बंद रहीं. व्यवसायिक वाहनों का परिचालन भी बंद करा दिया. वह भी तब, जबकि चौड़ीकरण की कोई योजना सरकार के पास है ही नहीं.
लोगों को परेशान करनेवालों पर केस हो
रातू रोड में ही रहनेवाले प्रवीण कुमार ने कहा कि बिना सोचे-समङो आंदोलन करनेवालों पर मुकदमा होना चाहिए. आंदोलनकारियों की वजह से एक दिन रातू रोड बंद रहा. खुद व्यवसायियों को भी नुकसान हुआ. रातू रोड में स्वत: कफ्यरू वाली स्थिति रही. इसके लिए जिम्मेवार कौन होंगे? वह कहते हैं कि अगर सरकार नियम विरुद्ध कोई काम करती है या सरकार के काम से आमलोगों को बड़ी क्षति होती है, तो आमजनों का सड़क पर उतरना एक विरोधात्मक प्रक्रिया है. पर बिना स्पष्ट कारण के सड़क को जाम करा देना. बंद बुला देना. लोगों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर देना, पूरी तरह गलत है? वह कहते हैं : अभी न तो सरकार और न ही विभाग, किसी के स्तर पर यह तय नहीं हुआ है कि सड़क चौड़ी कर 120 फीट की जायेगी. न ही किसी की जमीन ली जा रही है और न ही तोड़-फोड़ हो रहा है, फिर भी सत्य को जाने बगैर आंदोलन के लिए पूरा समूह का सड़क पर उतरना, कहां तक सही है? सरकार या प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. प्राथमिकी दर्ज कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें