चुटिया में आंधी ने मचायी तबाही: दीवार गिरने से बच्ची की मौत, तीन घायल
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के निकट बुधवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. मृत बच्ची की उम्र ढाई माह बतायी गयी है. व अनिल महतो की बेटी थी. घायलों में अनिल महतो की पत्नी […]
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के निकट बुधवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. मृत बच्ची की उम्र ढाई माह बतायी गयी है. व अनिल महतो की बेटी थी. घायलों में अनिल महतो की पत्नी लीला देवी, भांजा टिंकू (सात) और भांजी नेहा शामिल हैं.
उनको इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया है. लीलावती देवी और दोनों बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. अस्पताल प्रबंधन से घटना की जानकारी मिलने पर चुटिया थाना प्रभारी विजय सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों का बयान लिया.
विजय सिंह ने बताया कि यह घटना दिन में करीब 2.30 हुई. उस समय लीला देवी अपनी बच्ची, भांजा- भांजी के साथ एक कमरे में सो रही थी. लीला देवी के पति अनिल महतो एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं. वह काम से बाहर थे. थाना प्रभारी के अनुसार अनिल महतो के घर के पड़ोस में शादी का कार्यक्रम था. इसके लिए छत पर टेंट लगा था. आंधी- पानी की वजह से टेंट दीवार पर गिर पड़ा. अनिल महतो के मकान की छत एसबेस्टस की थी. दीवार गिरने से एक कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस के अनुसार लीला की कमर में गंभीर चोट लगी है. इस घटना से स्थानीय लोग मर्माहत हैं.