फेसबुक से लोगों में बढ़ रही जोखिम लेने की प्रवृत्ति
एजेंसियां, नयी दिल्लीआज के दौर में फेसबुक किस तरह लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है, इससे तो सभी वाकिफ हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक की वजह से लोग आर्थिक मामलों में ज्यादा जोखिम लेने लगे हैं.एक स्टडी में पाया गया है कि फेसबुक से तरह-तरह की जानकारियां […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीआज के दौर में फेसबुक किस तरह लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है, इससे तो सभी वाकिफ हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक की वजह से लोग आर्थिक मामलों में ज्यादा जोखिम लेने लगे हैं.एक स्टडी में पाया गया है कि फेसबुक से तरह-तरह की जानकारियां हासिल करने के बाद लोग रु पयों के निवेश या इन्हें खर्च करने में ज्यादा जोखिम उठाते हैं. इसमें पाया गया है कि अपने फेसबुक सर्किल की वजह से भी लोग ऐसा करते हैं.सिडनी स्थिति यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मार्केटिंग एक्सपर्ट यूजीन चान ने सलाह दी है कि फेसबुक का उपयोग करने वालों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट या जुए से दूर रहना चाहिए. साथ ही फेसबुक फीड चेक करने के कम से कम एक घंटे बाद तक कैसिनो और इस जैसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए. वैल्यूवॉक डॉट कॉम पर इस बारे में रिपोर्ट छपी है.