हल्की बारिश में भी घरों में घुस जाता है पानी
इटखोरी- 2 जर्जर पकरिया गांव की सड़क.इटखोरी. बानाजांग पकरिया से मलकपुर मोड़ तक पक्की सड़क निर्माण में गांव में पुराने हाई सर्फेश पथ को उखाड़े जाने से ग्रामीण नाराज हैं. उनका कहना है कि संवेदक ने पुराने पथ को उखाड़ कर छोड़ दिया है. जिससे काफी परेशानी होती है. मामूली बरसात में भी घरों में […]
इटखोरी- 2 जर्जर पकरिया गांव की सड़क.इटखोरी. बानाजांग पकरिया से मलकपुर मोड़ तक पक्की सड़क निर्माण में गांव में पुराने हाई सर्फेश पथ को उखाड़े जाने से ग्रामीण नाराज हैं. उनका कहना है कि संवेदक ने पुराने पथ को उखाड़ कर छोड़ दिया है. जिससे काफी परेशानी होती है. मामूली बरसात में भी घरों में पानी घुस जाता है. ग्रामीण शिवकुमार सिंह, अक्षुतानंद सिंह तथा शैलेंद्र सिंह ने कहा कि शेष बचे सड़क का मरम्मत करने को कई बार कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.क्या है मामला: उक्त सड़क का निर्माण आरइओ विभाग द्वारा कराया जा रहा है. कार्य शुरू के दौरान संवेदक के साइट इंचार्ज ने पकरिया गांव में कुछ दूर तक खुदाई कर दी. बाद में विभाग ने प्राक्कलन के तहत काम करने का निर्देश, जिस कारण से कुछ दूर तक काम नहीं हो सका.क्या कहते हैं संवेदक: योजना के संवेदक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हमारी कोई गलती नहीं है. विभाग के अधिकारी इसका जवाब देंगे.क्या कहते है जेइ: जेइ रोशन कुमार ने कहा कि छूटे हुए क्षेत्र में रैयती जमीन पड़ रहा है. विभाग को सड़क निर्माण के लिए 25 फीट चौड़ी जमीन की आवश्यकता है. वहां मात्र 10 फीट जमीन चौड़ा है. जिससे काम नहीं हो सका. सड़क की लंबाई 1.875 किमी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काम कराया जा रहा है.