डीएवी कपिलदेव : 47 छात्रों को10 सीजीपीए

रांची : कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. डीएवी कपिलदेव से कुल 224 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. 47 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है. सीजीपीए नौ और उससे अधिक 105 बच्चों को आये हैं. इनके अलावा 104 छात्रों ने अंगरेजी, 64 ने हिंदी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:04 PM

रांची : कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. डीएवी कपिलदेव से कुल 224 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. 47 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है. सीजीपीए नौ और उससे अधिक 105 बच्चों को आये हैं. इनके अलावा 104 छात्रों ने अंगरेजी, 64 ने हिंदी, 38 ने संस्कृत, 56 ने गणित, 65 ने विज्ञान और 67 ने एसएसटी में ए-वन ग्रेड पाया है. प्राचार्य एमके सिन्हा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर संतोष जताया है. उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को इसके लिए बधाई देते हुए छात्रों के कुशल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version