हर मुसीबतजदा को पड़ोसी समझें, मदद करें : सोनाली

फोटो ट्रैकविभिन्न चर्च के वेकेशन बाइबल स्कूलसंवाददाता, रांचीसीएनआइ रांची पेरिश के वीबीएस में गुड बुक्स की नीलम सोनाली तिर्की ने बच्चों को बाइबल के कथन ‘ अपने पड़ोसी से भी अपने समान प्रेम कर’ के बारे मेें बताया. उन्होंने कहा कि मुसीबत में पड़े हर व्यक्ति को अपना पड़ोसी समझें. सिर्फ पड़ोस में रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:04 PM

फोटो ट्रैकविभिन्न चर्च के वेकेशन बाइबल स्कूलसंवाददाता, रांचीसीएनआइ रांची पेरिश के वीबीएस में गुड बुक्स की नीलम सोनाली तिर्की ने बच्चों को बाइबल के कथन ‘ अपने पड़ोसी से भी अपने समान प्रेम कर’ के बारे मेें बताया. उन्होंने कहा कि मुसीबत में पड़े हर व्यक्ति को अपना पड़ोसी समझें. सिर्फ पड़ोस में रहने वाला ही हमारा पड़ोसी नहीं. भले सामरी की तरह उनकी मदद करें. यह आयोजन बिशप्स स्कूल बहू बाजार में किया गया है. गुरुवार को एकल गान प्रतियोगिता का फाइनल हुआ. वचन लिखो प्रतियोगिता हुई. बेबी व मास्टर वीबीएस का दूसरा राउंड भी हुआ.जीइएल चर्च के वेकेशन बाइबल स्कूल (वीबीएस) में गुरुवार को मुख्य वक्ता, बाइबल सोसाइटी के सोमेश्वर प्रसाद ने कहा कि अंधकार अविश्वास व पाप का प्रतीक है़ वहीं, ज्योति विश्वास व शुद्धता का. ज्योति में रहने का लाभ यह है कि यहां प्रभु यीशु हमें अपने लहू से शुद्ध करते हैं़ यदि बाइबल की शिक्षा पर नहीं चलते हैं, तो अंधकार में चलते हैं़ गुरुवार को जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों के लिए बाइबल क्विज का पहला राउंड हुआ. आयोजन बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया है.आरसी चर्च डोरंडा के वीबीएस में मुख्य अतिथि, सिस्टर टेरेस्काना, सिस्टर क्रिस्टोफर, सिस्टर रानी व सिस्टर अमिया ने बच्चों को दुनिया के अंतिम दिनों में अधर्म की स्थिति, हमारे लिए आशा, पवित्र आत्मा के फल और वरदानों के बारे में बताया. बच्चों के लिए संंगीत प्रतियोगिता हुई. यह आयोजन लॉरेटो कान्वेंट डोरंडा में किया गया है.

Next Article

Exit mobile version